14. समाज कैसा होना चाहिए?

Share:
Image result for societyमेरे एक मित्र ने पूछा की समाज कैसा होना चाहिए?
थोड़ा सोचते हुए मैंने कहा की, " समाज शिक्षित, स्वस्थ और समृद्ध होना चाहिए।

शिक्षा का प्राथमिक मतलब ये हो की तुम जीवन के सभी पहलुओं को समझो। न की नौकरी करे।
शिक्षा का उपयोग करके तुम नौकरी करो या व्यापार। ये तुम्हारा दूसरा विकल्प हो। शिक्षा की प्राथमिकता जीवन को समझना हो।

समाज में रह रहे, प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य हो की वो अपने आस-पड़ोस के लोगों के स्वस्थ का ध्यान रखे। यदि पूरी दुनिया के लोग इस बात का अनुशरण करना शुरू कर दे तो पूरी दुनिया के लोग स्वस्थ हो जाएंगे।

जो लोग खुद को बुद्धिजीवी समझते हैं, और जो लोग उच्च पदों पर बैठें हैं, उनका फ़र्ज़ है समाज को समृद्ध बनाना। व्यापारी एवं बड़े उद्योगपति का फ़र्ज़ हो की अपने जैसे और लोग पैदा करे। वो कुछ लोगों को शिक्षित करे ताकि उनके जैसे बड़े उद्योगपति पैदा हो जिस से  समाज समृद्ध बने।

इसके इलावा सैकड़ों सुझाव हैं पर मूल रूप से समाज शिक्षित, स्वस्थ और समृद्ध होना चाहिए।




                                                                                                                                     अशोक कुमार


   आगे पढ़े:- मुझे कोई अवसर नहीं मिलता, मैं क्या करूँ?

कोई टिप्पणी नहीं

हम आंधी हैं।

यही कोई रात तीन बज रहे थे मैं छत पर सो रहा था अचानक से हवा बहुत तेज़ चलने लगी। अंधी जैसा महसूस हुआ और नींद टूट गयी। मैं बिस्तर उठा कर नीचे अ...