पुलिस स्टेशन के बगल में चोरी?

Share:
लुधियाना के शेरपुर इलाके में एक दिन खबर निकली की किसी ने पुलिस स्टेशन के बगल वाला एटीएम काट कर दस लाख रूपये चुरा लिए हैं। ये खबर एटीएम के सिक्योरिटी गॉर्ड ने दी। जब वो अपनी ड्यूटी पर आया और देखा तो एटीएम कटा हुआ था और उसका कैश गायब था। चालीस कदम की दूरी से पुलिस आयी और करवाई करते हुए एटीएम के गॉर्ड को उठा कर ले गयी। पुलिस के अकॉर्डिंग कैमरा काम नहीं कर रहा था न ही सिक्योरिटी गॉर्ड रात को ड्यूटी दे रहा था।

इंस्पेक्टर ने पूछा की कल रात की ड्यूटी पर क्यों नहीं आये। वो बोला की "रात की ड्यूटी मेरी नहीं होती है। मेरी तो दिन की ड्यूटी है। वैसे भी रात को एटीएम बंद रहता है।"

इंस्पेक्टर बोला की, "अगर रात को एटीएम बंद रहता है तो चोरी कैसे हो गयी? मज़ाक कर रहा है मुलाज़िम से" दो डंडे मरते हुए हवलदार बोला। सिक्योरिटी गॉर्ड गिड़गिड़ाया और बोला शाहब हमको कुछ भी नहीं पता है। हमको जाएं दीजिये। आप चाहे हो हमारे साहब से बात कर लीजिये। इंस्पेक्टर बोला की, साहब से तो बात करेंगे ही, पहले तेरे को अंदर करते हैं। इनको अंदर दाल दे, मुंसी केस बना, चोरी का, लापरवाही डाल गॉर्ड की, इंस्पेक्टर गुर्रा कर बोला।

गॉर्ड गिड़गिड़ाता रहा और हवलदार ने चल अंदर बोल के उसको सलाखों के पीछे कर दिया। पुलिस आराम से बैठ गयी। कई दिनों तक छान बीन चली पर अपराधी का कोई सुराग नहीं मिला।

इंपेक्टर की लड़की की शादी बड़ी धूम-धाम से हुई। चोरी का केस रफा-दफा हो गया। बैंक वालों ने एटीएम वहां पे बंद कर दिया। क्योकि उनका तो पुलिस पर यकीन ही नहीं रहा। छे महीने की जेल के बाद गॉर्ड छूट गया और बेचारा सीधा बिहार चला गया।

                                                                                                                                अशोक कुमार

आगे पढ़े:- murder or suicide: mystery fiction 

कोई टिप्पणी नहीं

हम आंधी हैं।

यही कोई रात तीन बज रहे थे मैं छत पर सो रहा था अचानक से हवा बहुत तेज़ चलने लगी। अंधी जैसा महसूस हुआ और नींद टूट गयी। मैं बिस्तर उठा कर नीचे अ...