6. किसी व्यक्ति विशेष का अनुसरण करना क्या सही है?

Share:


किसी का अनुसरण करना तब तक ठीक है जब तक आपको पता नहीं है की जीवन में करना क्या है। जिस दिन आपको इस बात का ज्ञान हो जायेगा की आपका जन्म किस कार्य को पूरा करने के लिए हुआ है उस दिन से आपको किसी का अनुसरण करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उस दिन से आपको बस खुद का अनुसरण करना है। खुद को ही साधना है। खुद के विचारों को सुनना है। खुद के बनाये रास्तों पर चलना है। खुद के द्वारा तय की गयी मंज़िल तक पहुंचना है।



Image result for find yourself

जो कमज़ोर है और दिशा - हीन है उनको किसी का अनुसरण करना पड़ता है और किसी दूसरे के बताये रास्तों पर जीवन भर चलना पड़ता है।

बस स्वयं को जान लोग। कुछ और जानने की ज़रूरत नहीं है।


                                                                                                                   अशोक कुमार


आगे पढ़े: - मैं क्या करूँ?


कोई टिप्पणी नहीं

हम आंधी हैं।

यही कोई रात तीन बज रहे थे मैं छत पर सो रहा था अचानक से हवा बहुत तेज़ चलने लगी। अंधी जैसा महसूस हुआ और नींद टूट गयी। मैं बिस्तर उठा कर नीचे अ...